Share Market se paise kaise kamaye in hindi – शेयर बाजार में पैसे कमाने के 10 तरीके|

आप सभी ने Share Market के बारे में जरूर सुना होगा| Share Market से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, तो चलिए इस लेख में हम आपको बताएँगे कि Share Market से पैसा कैसे कमाए.आपने अक्सर खबरों में देखा होगा की आज शेयर में कितनी गिरावट हुई है, या शेयर बाजार में कितना उछाल आया है.और आप सोचते होंगे कि Share Market से कितना पैसा कमाया जा सकता है इस लेख में आपको Share Market के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है|

1. Share Market क्या है|

Share Market वह बाजार जहाँ कई कम्पनियाँ अपना शेयर बाजार में लांच करती है,और आप उन शेयर को खरीदते है| तो आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है,और फिर कंपनी की शेयर के दाम बढ़ जाने पर उस शेयर को बेचकर प्रॉफिट कमाते हैं लेकिन इसमें पैसा डूबने के भी ज्यादा चांस होते हैं|

2. डीमैट खाता खोले|

शेयर बाजार में निवेश के लिए आपको एक डिमैट खाता खोलना होगा, ये आप किसी भी ब्रोकर के पास खुलवा सकते हैं| ब्रोकर आपको एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है| जिसकी मदद से आप किसी लिस्टेड कंपनी का शेयर खरीद बेच सकते है| आप यह काम ऑनलाइन भी कर सकते है इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से आप एक मिनट में डीमेट अकाउंट खोल सकते है| आप जिस भी कंपनी का शेयर खरीदते है वह आपके डीमेट अकाउंट में रखा जाता है जिन्हें आप कभी भी बेच सकते है|

3. शेयर बेचकर पैसे कमाए|

जब भी आप Share Market से पैसा कमाने की सोचते है तो सबसे पहले आपको शेयर बेचकर पैसा कमाने का तरीका देखने को मिलता है और यह सभी को पता होता है, इसमें आप सबसे पहले आपको कोई कम प्राइस वाले शेयर खरीदने होते है|, जब आपके शेयर की वैल्यू बढ़ जाती है तो उस समय आप अपने शेयर को बेच सकते है जिससे आप एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते है लेकिन जब भी आप कोई शेयर खरीदते है तो उस समय आपको ध्यान रखना होगा की शेयर की प्राइस आगे चल कर कितना होगा इसलिए जब भी आप शेयर खरीदे तो सोच समझकर ख़रीदे ताकि बाद में आपको कोई नुकसान न हो सके|

Share Market

4. Mutual Fund में निवेश करके पैसा कमाएं|

अगर आपके पास शेयर मार्केट की ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं,शेयर मार्केट के मुकाबले अगर आप Mutual Fund में इन्वेस्ट करते है तो नुक्सान का खतरा बहुत कम होगा. Mutual Fund बहुत सारे लोगो द्वारा एक जुटाई हुई पूंजी होती है जिसे एक्सपर्ट लोग अलग-अलग जगह निवेश करते है अगर आप Mutual Fund में निवेश कर रहे है तो एक अछा Mutual Fund House सेलेक्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है

5. Intraday trading करके पैसा कमाएं|

अपने सुना होगा कुछ लोग सुबह शेयर खरीदते और शाम तक दाम बढ़ने पर शेयर बेचकर प्रॉफिट कमाते है इसे Intraday trading कहते है, भारतीय शेयर मार्केट सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से शाम 3:30 तक के समय खुला रहता है इसी के बिच में शेयर खरीद कर बेचना रहता है. अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी है तो आप एक दिन के 1000 आसानी से कमा सकते है, लेकिन आपके पास जानकारी नहीं है तो इसमें आपको नुक्सान देखने को मिल सकता है इसलिए जब भी आप ट्रेडिंग करे तो सोच समझ कर करे.

6. IPO में निवेश करके पैसा कमाएं|

यदि आप ipo में निवेश करना चाहते है तो आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से जानकारी होना बहुत आवश्यक है. ipo का मतलब initial Public Offering होता है.जब कोई नयी कंपनी शेयर मार्केट के माध्यम से अपनी पूंजी जुटाती है तो तो उस समय वह पूंजी जुटाने के लिए मार्केट में अपनी शेयर जारी करती है और उस समय वह कंपनी नयी होती है ऐसी कंपनी का शेयर खरीदने पर अगर आगे जाके कंपनी की वैल्यू बढ़ती है तो तो आपको अच्छा खासा फायदा देखने को मिलता है,लेकिन अगर उस कंपनी में नुकसान देखने को मिलता है तो आपको भी नुक्सान का सामना करना पड़ता है|

7. Refer And earn करके पैसा कमाएं|

आज के समय में बहुत सारे ऐसे शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट वाली Application है जिसमें आप दूसरे व्यक्ति को इन्वेस्ट कराते है और उसके बदले आपको अच्छा खासा कमिशन देखने को मिलता है. कई ऐसे Application है जिसमें अगर आप एक व्यक्ति को ज्वाइन कराते है तो आपको कम से कम 1000 तक का Refrel Bonus मिलता है.अगर हम Application की बात करे तो इसमें से कुछ Application है जिसके माध्यम से आप करके Refer And Earn करके पैसे कमा सकते है. जैसे- Upstock, Groww, Zerodhan, Angel One और बहुत ऐसी Application है जिसको रेफेर करके पैसे कमा सकते है.

8. दिन में Share Market से कितना कमा सकते है

आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि एक दिन में शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते है लेकिन यह आपके अनुभव पर निर्भर करता है आप शेयर मार्केट में जितने ज्यादा जानकार होंगे उतने ज्यादा पैसा कमा सकते है.औसत रूप से,एक शेयर मार्केट में 1 दिन में 1000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक कमा सकते है लेकिन यह आपके इन्वेस्ट किये गए अमाउंट पर निर्भर करता है,जितना बड़ा अमाउंट अपने निवेश किया होगा उतना ही ज्यादा पैसा आप कमा सकते है|

9. हमें कौन से शेयर खरीदने चाहिए

हमें उसी कंपनी का शेयर खरीदना चाहिए जिसका बिसनेस आप समझते हैं अगर ऐसे किसी कंपनी का शेयर अपने खरीदा जिसे आप नहीं समझते हैं तो आपका पैसा दुबने का ज्यादा चांस रहेगा,फिर वह चाहे कितना भी पॉपुलर क्यों न हो और कितने भी सस्ते में शेयर मिल रहा हो यह सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता है|

10. Share Market में कितने रूपये से स्टार्ट करना चाहिए

भारतीय शेयर बाजार में निवेश शुरू करने की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है, आपको भारत के शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए बड़ी राशि की आवश्यक नहीं है आप 10 रूपये से भी शेयर खरीदना शुरू कर सकते है

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने जाना कि शेयर मार्केट क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए, आशा करते है की आपको इस लेख से कुछ जानकारी प्राप्त हुई होगी अगर आपको हमारी लेख अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करे जिसे उनको भी ये जानकारी मिल सके धन्यवाद !

Leave a Comment