10 तरीके Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2023 में पूरी जानकारी जाने

आज के डिजिटल समय में Instagram का उपयोग अधिकतर लोग करते है,अधिकतर लोग Social Media से बहुत सारे पैसे कमा रहे है.आज हम आपको Instagram से पैसा कमाने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे है, Instagram का यूज़ करके आप आसानी से लाखो रूपये कमा सकते है,तो आइये जानते है की Instagram से पैसा कैसे कमाए |

1. अपने Instagram Account को Professional Account में बदले –

पैसा कमाने के लिए सबसे पहले अपने Normal Account को Proffesional Account में बदले,जब आप को बदल रहे होंगे तो वहां दो ऑप्शन देखने को मिलेगा|

  • Creator Account
  • Business Account
  • Creator Account- इस Account में आप तब Switch करें जब आपको कोई कंटेंट बनाना हो और उस कंटेंट से पैसा कमाना हो.
  • Business Acount – इस Account में Switch करने के लिए आपका कोई Business होना चाहिए जिसे Instagram की मदद से बेंच सके और पैसा कमा सके.

1. Instagram पर किसी एक Niche पर कंटेंट बनाये-

आप एक Niche पर कंटेंट बनाकर उसे Instagram पर अपलोड करे,और अपने पेज पे ऑडियन्स बनाये,इससे आप जल्दी एक अच्छी फोल्लोवर्स बना पाएंगे जिससे आपका पेज मोनेटाइज हो जायेगा और आपको Views पर Reels Bonus मिलना स्टार्ट हो जायेगा.
Instagram मोनेटाइज होने के बाद आपको Views के हिसाब से इनकम प्राप्त होने लगेगी.

Instagram

2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

बहुत लोगो को ये भी नहीं पता होगा Affiliate Marketing की क्या होता है, Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिससे बड़ी- बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट को किसी दूसरे व्यक्ति से सेल करवाती है और जो व्यक्ति सेल करवाता है कंपनी उसको सेल का कुछ परसेंट % कमीशन देती है|


Instagram से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका Affiliate Marketing है,इसके लिए आपके पास एक अच्छा फोल्लोवर्स होना चाहिए, आपके पास जितने ज्यादे फोल्लोवेर्स हो आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है.इसके लिए आपको Flipkart, Amazone और बहुत सी कंपनी के Affiliate को Free में Join करना पड़ेगा,और फिर प्रोडक्ट के Link को Instagram पर शेयर करना पड़ेगा और जब कोई उस Link को क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसके बदले आपको कमीशन मिलेगा|

3. Sponsorship लेकर पैसे कमाए

जब आपके पास एक अच्छी ऑडियंस हो जाती है तो आपको बहुत सी कंपनी का ऑफर आने लगता है आप उनसे बात करके उनके प्रोडक्ट को शेयर करेंगे और उसके बदले कंपनियां आपको काफी पैसा देती है,इससे आप अपने ऑडियंस के अनुसार पैसा कमा सकते है|

4. Product Sell कर के कमाए

Instagram के जरिये आप अपना प्रोडक्ट बेचकर भी काफी पैसा कमा सकते है,जैसे आप कोई प्रोडक्ट बनाते हो या आपकी कोई दुकान हो या फिर किसी Shopinh Site से प्रोडक्ट खरीदकर उस पर कमिशन बना सकते है|

इसका सबसे अच्छा तरीका है Meesho App आप इसके साथ जुड़ सकते है इसमें अपना कमिशन आप खुद तय करते है,इससे आप आसानी से महीने का 40 से 50 हजार कमा सकते हैं|

5. Refer And Earn कर के कमाए

Refer And Earn एक बहुत अच्छा तरीका है पैसा कमाने का, इसके लिए आप कुछ Apps और Website पे अपना अकाउंट बनाकर के पैसा कमा सकते है,कुछ ऐसा Apps है जो एक Refer के आपको 500 रूपए तक देती है यह केवल एक बार Refer करने पे मिलता है जैसे – Paytm, Google Pay, Phone Pay, Upstox, Angel One और भी बहुत सी है|


लेकिन कुछ रेफ़रल प्रोग्राम ऐसे है जो कि एक बार रेफ़र लिंक से अकाउंट बना ले और उस अकाउंट से जब तक पैसा कमाता है तब तक आपको कमिशन मिलता रहेगा जैसे – Ezoic, Shrte.st और भी बहुत है जिसपर आपको कमिशन मिलता रहेगा|

6. Brand Promote कर के कमाए

Instagram से सबसे ज्यादा Brand Promotion से कमा रहे है और इनका मानना यह है की यह सबसे आसान तरीका है पैसा कमाने का,इसके लिए आपके पास बहुत ज्यादा फॉलोवर्स होने चाहिए उसके बाद आप किसी भी कंपनी के साथ Paid Partnership कर सकते है और लाखो रूपए कमा सकते है,कई लोग है जो एक Brand Promot के लिए करोड़ो रूपये चार्ज करते है.आप 1k फोलोवर्स से भी स्टार्ट कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको खुद कंपनी से Contact करना पड़ेगा|

7. Photos Sell कर के कमाए

अगर आपको फोटोग्राफी की कला आती है तो आप Instagram पर फोटो को सेल करके अच्छा पैसा कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको Creative Photos बनाना पड़ेगा तब ही आप इस तरीके से पैसा कमा सकते है|

इसके लिए सबसे पहले आप एक वेबसाइट बनायें और उस पर फोटो डाले और फोटो पर Watermark जरुर डाले ताकि दूसरा कोई Use नहीं कर पाएं,और अपने फ़ोटो का एक प्राइस सेट कर दे फिर उसी फोटो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड करे अगर आपकी फोटो Creative होगी तो कई सारे लोग इंस्टाग्राम के द्वारा आपके वेबसाइट की फोटो खरीदेंगे जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी |

8. Instagram Account बेंचकर –

दोस्तों अगर अपके Instagram Account पर अच्छे खासे Followers है,तो आप अपने Instagram Account को अच्छे दामों में बेचकर पैसा कमा सकते है,आपको बता दे कि बहुत सारे लोग है जो Instagram Account को बेचकर बहुत पैसा कमाते हैं|
अगर आप सोच रहे है कि अकाउंट को कैसे बेंचे,तो हम आपको बता दे की कोई भी Social Media Acount को ऑनलाइन बेचने के लिए Flippa का Use कर सकते हैं, Flippa website में अपने Instagram Account को रजिस्टर कर दे और फिर अपने हिसाब से प्राइस सेट कर दे फिर कोई आदमी Flippa के माध्यम से आपके अकाउंट को खरीद लेगा और आपको पैसा दे देगा

9. Instagram Account manage कर के

अगर आपको इंस्टाग्राम अच्छे से चलाना आ गया तो आप किसी Celebrity या किसी Company का Instagram Account मैनेज कर के मोटी कमाई कर सकते है| इसके लिए आपको बड़े -बड़े ब्रांड से Contact करना पड़ेगा,इस तरह आप किसी के Instagram Acount को Manage कर के लाखों रुपये कमा सकते है|

निष्कर्ष –

इस लेख में हमने जाना की इंस्टाग्रामसे पैसा कैसे कमाए,आशा करता हूँ की आपको हमारी यह आर्टिकल पसंद आई होगी,अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आई हो तो अपने दोस्तों दोस्तों के पास शेयर जरुर करे जिससे यह जानकारी सभी तक पहुंचे धन्यवाद् !

2 thoughts on “10 तरीके Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2023 में पूरी जानकारी जाने”

Leave a Comment