अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते होंगे तो आपको Flipkart के बारे में पता होगा,आज के समय में बहुत सारे लोग Flipkart का प्रयोग करते हैं लेकिन लोगो को लगता है कि Flipkart से सिर्फ शॉपिंग ही किया जाता है,लेकिन लोगो के ये पता नहीं कि फ्लिपकार्ट से पैसा भी कमाया जा सकता है Digitaldesi के इस आर्टिकल में हमने Flipkart से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके के बारे में जानकारी दी है|
Table of Contents
Flipkart क्या है|
फ्लिपकार्ट एक E-Commerce Platform है जिसे 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के द्वारा किताबों को खरीदने के लिए बनाया गया था| Flipkart काफी बड़ी कंपनी है यह ऑनलाइन की दुनिया में बहुत ही बढ़िया E-Commerce कंपनी मानी जाती है,और इसका मुख्यालय बैंगलुरु में है फ्लिपकार्ट का उपयोग करके कोई भी सामान घर बैठे ऑनलाइन मंगाया जा सकता हैऔर भारत में करोड़ो लोग इसका उपयोग करते है|
Flipkart Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए|
Flipkart से पैसे कमाने का बहुत सारे तरीके है| जिसमे से बहुत ही महत्वपूर्ण तरीका है Flipkart Affiliate Marketing यह एक ऐसा Program है| जिसमे आपको कोई पैसा लगाने की की जरुरत नहीं है|, इसमें फ्लिपकार्ट के किसी भी Product को किसी कस्टमर या फ्रेंड को बेच करके अच्छा खासा कमिशन कमा सकते है|, बहुत सारे लोग है जो Affiliate Program की मदद से लाखों रुपये कमा रहे है| अगर आप भी इस Affiliate को ज्वाइन करना चाहते है तो सबसे पहले आप फ्लिपकार्ट Affiliate Programe पर जाकर इसे फ्री में ज्वाइन कर सकते है और अपना एकाउंट Create कर सकते है|
इसके लिए आपको Google पर Flipkart Affiliate Programe सर्च करना है फिर आपको अकाउंट Create कर लेना है.इसके बाद आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिलेंगे जिसको आप किसी भी प्लेटफार्म या सोशल मीडिया पर शेयर करके एक अच्छा कमिशन कमा सकते है इस तरह आप Flipkart Affiliate से पैसा कमा सकते है|
Flipkart Seller बनकर पैसे कमाए|
Flipkart Seller एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का इसके लिए आपके पास कुछ प्रोडक्ट्स रहना जरुरी है,आप Flipkart के साथ मिलकर एक अच्छा पैसा कमा सकते है.इसमें आपको फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर जाकर फ्लिपकार्ट Seller बनाने के लिए आवेदन करना होगा फिर कुछ जाँच पड़ताल करने के बाद Approved किया जाता है|
उसके बाद आपके पास Flipkart Seller अकाउंट होता है जिसके माध्यम से आप फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट को List कर सकते है|,जब आपके प्रोडक्ट को कोई खरीदना चाहता है तो फ्लिपकार्ट उस प्रोडक्ट को डिलीवरी कस्टमर तक पहुँचाने में मदद करता है,हर प्रोडक्ट पर 4% से 25% तक का कमिशन भी मिलता है. इस तरह आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते है.Flipkart Seller बनाने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों की जरुरत होती है|
पहचान पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पहचान पत्र
मूल प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- लाइसेंस |
Flipkart पर Refer And Earn करके कमाए|
Flipkart पर Refer And Earn कर के आप अच्छे पैसा कमा सकते है फ्लिपकार्ट के द्वारा चलाये गए एक तरीका है,जिसके माध्यम से आप अच्छे पैसे कमा सकते है फ्लिपकार्ट समय-समय पर बहुत ही अच्छा Offers लेकर आती है.जिसके माध्यम से आप उन Offer में शामिल होते है तो आपको अच्छे Rewards और Cashback मिलता है जिसको आप बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते है या शॉपिंग भी कर सकते है| फ्लिपकार्ट बहुत सारे ऐसे Offers निकालते है जो की 1दिन में आपको 1 हजार भी कमाने का मौका देता है|

इस तरह आप Refer And Earn से भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आप अपने फ्लिपकार्ट App को दूसरों के पास Refer करना होगा और उससे पैसे कमा सकते है|
Flipkart Super coins से पैसे कमाए|
आप जब भी कोई प्रोडक्ट आर्डर करते है तो आपको बदले में कुछ न कुछ सुपरकॉइन मिलता है, आप उस कॉइन को यूज़ करके मोबाइल रिचार्ज कर सकते है या शॉपिंग पे डिस्काउंट के लिए यूज़ कर सकते है,आप इसका यूज़ करके कही पेमेंट कर सकते है या किसी भी शॉपिंग पर डिस्काउंट पा सकते है|
फ्लिपकार्ट Super coin 100 रुपये की शॉपिंग पर 2 सुपरकॉइन मिलते है और फ्लिपकार्ट Membership वाले को 4 सुपरकॉइन मिलता है इसका उपयोग आप Mobikwik पे रिचार्ज करने के लिए कर सकते है आप कोई प्रोडक्ट ऑर्डर करते हैं तो आपको कुछ सुपरकॉइन का डिस्काउंट मिल सकता है|
Flipkart Data Entry करके पैसे कमाए|
किसी भी छोटी या बड़ी कंपनी में Data Entry का काम होता है तो इसके लिए फ्लिपकार्ट लोगो को hire करता है अगर आपको भी Data Entry का काम आता है तो आप फ्लिपकार्ट की कंपनी में का काम कर सकते है,अगर आप Data Entry में Export है तो आप फ्लिपकार्ट में काम करके लाख रुपये कमा सकते हैं|
फ्लिपकार्ट लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करता है खास बात यह है कि आप कहीं से भी काम कर सकते हैं.तो अगर आप फ्लिपकार्ट में काम करना चाहते हैं तो जब कंपनी जॉब के लिए hire करती है तो आप भी apply कर सकते हैं और एक अच्छे सैलरी पर कम कर सकते हैं|
Flipkart 1 दिन में कितना पैसा कमाती है|
आप में से ज्यादा लोग सोचते होंगे कि फ्लिपकार्ट एक दिन में कितना पैसा कमाती है तो चलिए हम आपको बताते है की Flipkart की एक दिन की कितनी कमाई है, फ्लिपकार्ट एक दिन में 121 करोड़ कमाती है,इसी लिए फ्लिपकार्टदुनिया की बड़ी E-Commerce कंपनी में आती है|
निष्कर्ष
इस लेख में हमने जाना कि फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमा सकते है हमने अपनी जानकारी आप लोगो से साझा की अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करे जिससे उनके पास भी ये जानकारी पहुंच सके नमस्कार !