Facebook एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका उपयोग लोग फोटो और वीडियो पोस्ट करने के लिए करते है, लेकिन कुछ लोग इन सोशल मीडिया से बहुत सारे पैसा कमा रहे है तो इस लेख में हम आपको बताएँगे की Facebook से पैसा कैसे कमाए|
Table of Contents
1. क्या मैं फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमा सकता हूं?
अगर आप Facebook पेज से पैसा कामना चाहते हैं तो आप फेसबुक पेज से आसनी से पैसा कमा सकते हैं | सबसे पहले आपको फेसबुक पेज बनाना होगा | उसके बाद जैसे आप YouTube पर वीडियो अपलोड करते हैं वैसे ही फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करना होगा|
इसके बाद जब आपके Facebook Page पर 10000 Followers और 600000 मिनट का Watch Time पूरा हो जाए तब आप Monetization के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपनी Facebook Page को Monetize होने के बाद पैसा कमा सकते है|

2. क्या फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाया जा सकता है?
फेसबुक ग्रुप बनाकर भी आप आसानी से पैसे कमा सकते है, सबसे पहले आपको एक फेसबुक ग्रुप बनाना होगा जिसे आप अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से बना सकते है|फेसबुक ग्रुप को कोई एक Niche पर बनाये,उसके बाद उसमे मेंबर को जोड़ना पड़ेगा क्यूंकि जितने ज्यादे मेंबर होंगे आप उतना पैसा कमा सकते है फिर फेसबुक ग्रुप पर Sponsorship Post के माध्यम से पैसा कमा सकते है.जैसे आपका जो ग्रुप है वो किसी स्पोर्ट से संबंधित है तो किसी व्यक्ति को स्पोर्ट से संबंधित प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होगी तो आपसे करने को कहेगा फिर उसके बदले आपको पैसा देगा| या दुसरो के वेबसाइट पर ट्रैफिक सेल करके पैसा कमा सकते है बहुत सारे लोग दुसरो के वेबसाइट पर ट्रैफिक बेचकर पैसा कमा रहे है|
3. फेसबुक reels से पैसे कैसे कमाए?
फेसबुक पे जो लोग वीडियो बनाते है उनके सहायता के लिए फेसबुक ने 2022 में Facebook Reels Play Bonus का फ़ीचर्स निकाला,जो लोग फेसबुक पर अच्छा वीडियो बनाते है उनके लिए हर महीने फेसबुक के तरफ से कुछ पैसा (डॉलर) दिया जायेगा |
इसके लिए आपको Quality वाले वीडियो बनाने पड़ेंगे जिस पर ज्यादे से ज्यादे Views आये|लेकिन Facebook Reels Play Bonus लेने के लिए कुछ नियम और शर्तो का पालन करना होगा जैसे –
- आपका फेसबुक अकाउंट 30 दिन पुराना होना चाहिए, और वह Professional Mode में होना Switch चाहिए |
- इसके बाद आपको 30 दिनों में कम से कम 5 Reels Video को बनाना होगा |
- पिछले 30 दिनों में कम से कम 1 लाख Views आना चाहिए |
4. क्या आप फेसबुक एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं?
Facebook पर Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा,इसके लिए किसी भी शॉपिंग वेबसाइट जैसे- Flipkart, Amazon, Myntra पर जाकर एफिलिएट अकाउंट बना सकते है|फिर सभी प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को कॉपी कर के अपने फेसबुक अकाउंट या फेसबुक ग्रुप में शेयर कर दे,जब कोई आपके एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको 10% तक कमिशन मिलेगा और यह आपके एफिलिएट अकाउंट में ऐड कर दिया जायेगा जिसको आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है |
5. Sponsorship से पैसे कमाए –
अगर बात करे स्पॉन्सरशिप की तो कई लोग एक स्पॉन्सरशिप पोस्ट की 50$ तक चार्ज करते है|बहुत सारे लोग आपको स्पॉन्सरशिप पोस्ट देंगे जैसे किसी फेसबुक अकाउंट को प्रोमोट करने की, यहाँ आप स्पॉन्सरशिप के माध्यम से दुसरो के फेसबुक पेज को प्रोमोट कर सकते हैं, कोई कंपनी अपनी ब्रांड की स्पॉन्सरशिप दे सकती है,अगर कोई व्यक्ति अपना Business प्रोमोट करना चाहता है तो आपको Business प्रोमोट करने के लिए स्पॉन्सरशिप दे सकता है जिसके लिए आप अच्छा पैसा भी चार्ज कर सकते है|
6. Facebook Marketplace से पैसे कमाए –
बात की जाये Facebook Marketplace की तो यह एक तरीके का Digital Marketplace है,जहाँ आप अपने कोई प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते हैं.अगर आपकी कोई कपडे की दुकान है तो उसे Facebook Marketplace के द्वारा अपने लोकल एरिया में बेच सकते है, यह एक अच्छा तरीका भी है अपने Business को बढ़ाने का.जब आप अपने प्रोडक्ट को Facebook Marketplace के द्वारा बेचते है तो इसमें प्रोडक्ट की डिलीवरी आपको खुद करना पड़ता है|
7. Facebook Page Promote करके पैसे कमाए –
अपने देखा होगा कि कई लोग फेसबुक पर किसी और के पेज को प्रोमोट करते है | फेसबुक पेज को प्रोमोट करना बहुत ही आसान है इसके लिए जिसका फेसबुक पेज को प्रोमोट करना हो बस उसका लिंक अपने फेसबुक पेज या ग्रुप में शेयर कर दे और अपने फॉलोवर से रिकवेस्ट करे कि इस पेज को फॉलो करे, इस तरह आप पेज या ग्रुप प्रमोट कर के पैसा कमा सकते है|
1 thought on “Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 : रोज 5000 रुपए Facebook से कैसे कमाएं बेस्ट तरिका, Facebook से पैसा कैसे कमाएं”