Affiliate Marketing क्या है, पैसे कैसे कमाए, शुरू कैसे करें, Top 5 Sites

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Affiliate Marketing क्या है और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए.अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग सिख जाते हैं तो अप्प एफिलिएट मार्केटिंग के मदद से महीने का 30000 से 100000 तक कमा सकते हैं|

Affiliate Marketing क्या है|

Affiliate Marketing यह एक ऐसा काम है जिसमे हम किसी प्रोडक्ट या किसी सर्विस का Promotion करते या बेचते हैं.एफिलिएट मार्केटिंग को ऑनलाइन ही किया जाता है और एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट को ऑनलाइन ही बेचा जाता है.जब हम किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन Promote करते हैं तो उस प्रोडक्ट को हमारे लिंक से खरीदने पर हमें Commission मिलता है.उस Commission को एफिलिएट Income कहते है.

Affiliate Marketing कैसे शुरू करे|

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई Website होनी चाहिए या फिर एक Youtube Channel होना चाहिए.अगर आपके Facebook पे 5000 और उससे ज्यादा फ्रेंड या Instagram पे 10000 Followers हो तो भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं, कहने का मतलब यह है की आपके पास एक अच्छे ऑडियंस होनी चाहिए जहाँ आप एफिलिएट मार्केटिंग का प्रोडक्ट या सर्विस को बेच सके. Affiliate Marketing शुरू करने के लिए कुछ साइट पर जाकर एफिलिएट प्रोग्राम में रजिस्टर करना पड़ेगा.कुछ अच्छे साइट हमने नीचे दिया हुआ है.

  • Snapdeal Affiliate
  • Flipkart Affiliate
  • Amazon Affiliate
  • eBay
  • Go Daddy
  • Commission Junction
  • Bluehost
  • Shopify
Affiliate Marketing

Affiliate Marketing से कैसे पैसा कमाए|

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है की आप किसी कंपनी या किसी आदमी से जुड़ जाये और प्रोडक्ट को अपनी Website, Youtube Channel या फिर Facebook, Instagram की मदद से ऑनलाइन उन प्रोडक्ट को बेचकर Commission कमा सकते हैं.जब आपकी लिंक से कोई प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके बदले आपको Commission मिलता है वही असली कमाई होती है.

Affiliate Marketing में कितनी Commission मिलती है|

एफिलिएट मार्केटिंग में कमिशन प्रोडक्ट की कीमत पर निर्भर करता है, और आपकी कितनी ऑडियंस उस प्रोडक्ट को खरीदती है सब कुछ उस पर निर्भर करता है.अगर आप कोई प्रोडक्ट को बेच रहे है जिसकी कीमत ज्यादा है तो उस पर ज्यादा कमीशन मिलेगी.अगर हम Product और Service की बात करे तो सबसे ज्यादा कमीशन Service पर मिलता है Product पर कमीशन कम मिलता है.

Affiliate Marketing कैसे सीखें|

एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत ज्यादा लोग पैसा कमा रहे है और इसकी मांग बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में अपना Carrier बनाना चाहते है तो ये एक अच्छा बिकल्प हो सकता है,नीचे हम टॉप 5 फ्री वेबसाइट का नाम बता रहे है जो आपको एफिलिएट मार्केटिंग सिखा देंगे –

  • Affiliate Marketing Course For Beginners from Udemy.
  • Affiliate Marketing Course from WsCube Tech
  • Affiliate Marketing Course By Umer Qureshi
  • Affiliate Marketing Course By Marketing Fundas
  • Affiliate Marketing Course By Rahul Mannan

बिना Website के Affiliate Marketing कैसे करे|

आप बिना वेबसाइट के बहोत आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है,इसके लिए आप किसी भी Social Media जैसे YouTube Channel पर वीडियो बनाके उसके Description में लिंक शेयर कर सकते है या Instagram पर Post Upload कर के निचे एफिलिएट लिंक दे सकते हैं और एक अच्छा पैसा कमा सकते है.लेकिन एक अच्छा और आसान तरीका अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाके एफिलिएट का लिंक अपने वेबसाइट पर शेयर करके पैसा कमाना है|

Amazon Affiliate Program क्या है|

Amazon Affiliate Program जिसे Amazon Associates भी कहा जाता है. यह Amazon कंपनी का एक ऐसा प्रोग्राम है जिसकी मदद से Amazon के प्रोडक्ट को Promote कर के पैसा कमाया जा सकता है. Amazon Affiliate Program को Join करने के लिए आपके पास एक Blog, Youtube Channel, Social Media Page या मोबाइल एप्लीकेशन होना चाहिए| Amazon Affiliate Program को Join करने के लिए अपने मोबाइ…

2 thoughts on “Affiliate Marketing क्या है, पैसे कैसे कमाए, शुरू कैसे करें, Top 5 Sites”

Leave a Comment