दोस्तों यदि आप ब्लॉगिंग करते हो! और आप ने हाल ही में अपना एक न्यू ब्लॉग पोस्ट स्टार्ट किया है! दोस्तों ब्लॉग स्टार्ट करने का कारण पैसे कमाना है! परंतु दोस्तों आपको बता दें कि जब तक आपके ब्लॉग पर ट्राफिक ही नहीं आएगा तो आप अपने ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते! बता दें कि ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिऐ आप को अपने ब्लॉग को गोगल के 1 पेज पर रेंक करवाना होगा! यदि आप भी अपने ब्लॉग गो गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करवाना चाहते हो तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़े!
Table of Contents
दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे! आप अपने ब्लॉग को गूगल के फर्स्ट पेज पर कैसे रैंक करवा सकते हो! दोस्तों इस लेख में हम आपको 10 ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे! जिन्हें फॉलो करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल में फर्स्ट पेज पर रैंक करवा सकते हैं! तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं!
ब्लॉग को गूगल के No.1 पेज पे रैंक कैसे करें?
आप को आज इस लेख के माध्यम से 10 ऐसे तरीकों के बारे बताएंगे जिन्हें आप सही से फॉलो करते हो! और थोड़ा पेशंस रखते हो! तो आप अपने ब्लॉग को गूगल के फर्स्ट पेज पर आसानी से रेंक करवा के अपने ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्राफिक ला सकते हो!
1 – Top Level Domain खरीदें
बता दें कि आप को 1 ब्लॉग बनाने के लिऐ होस्टिंग और डोमेन की की आवश्यकता पड़ती है! होस्टिंग तो आप किसी भी कंपनी की ले सकते हो! लेकिन दोस्तो जब भी आप 1 Domain खरीदें तो Top Level डोमेन ही खरीदें! क्योंकि दोस्तों google ज्यादातर टॉप लेवल डोमेन वाली वेबसाइट को ही रेंक करता हे! टॉप लेवल डोमेन यह होते हैं! com, .net, .org, .in, आपको इनमें से किसी भी एक डोमेन को खरीदना है!
2 – ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करें
यदि आपने न्यू ब्लॉग बनाया है! तो गूगल को कैसे पता लगेगा कि आपने एक न्यू ब्लॉग क्रिएट क्या है! दोस्तों गूगल को बताने के लिए आपको अपने ब्लॉग को सर्च कंसोल में सबमिट करना होता है! ताकि गूगल को यह सिग्नल पहुंचे के आपने एक न्यू ब्लॉग बनाया है! दोस्तों जब भी आप अपने ब्लॉग को सर्च कंसोल मैं सबमिट करते हो तो गूगल के क्लोरल आपकी वेबसाइट को क्रॉल करते हैं! जिससे कि आप की वेबसाइट आसानी से गूगल में इंडेक्स हो सके!
बता दें कि जैसे ही आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में इंडेक्स होने लगती है! तो गूगल उन्हें कॉन्टेंट के हिसाब से अपने पहले पेज पर रैंकिंग दे देता है! यदि आप भी गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंकिंग चाहते हो तो अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में जरूर सबमिट करें! बता दें कि यदि आपका एक न्यू ब्लॉग है! तो आपकी वेबसाइट को लगभग 1 महीने का समय लगता है! गूगल में इंडेक्स होने के लिए इसीलिए थोड़ा धैर्य भी रखें!
3 – Low Competition कीवर्ड पर काम करें
दोस्तो आप की साइट अभी न्यू इसलिए दोस्तों आपको गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंकिंग लेने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा!
दोस्तों आज के टाइम पर ब्लॉगिंग फील्ड की बात करें तो हर एक कीवर्ड पर कॉन्टेंट लिखा जा चुका है! यदि आप भी वही High Quality कीवर्ड पर आर्टिकल लिखोगे तो आपको रैंकिंग लेने में काफी परेशानी हो सकती है!
इसलिए दोस्तों आपको हमेशा आर्टिकल लिखने से पहले अच्छे से कीवर्ड रिसर्च कर लेना है! और हमेशा ऐसे कीवर्ड पर आर्टिकल लिखना है जिनकी इंफॉर्मेशन गूगल पर कम हो! ताकि गुगल आप की ही वेबसाइट को रेंक करे! दोस्तो जरा सोचो जब गुगल के पास उस कीवर्ड की जानकारी ही नहीं होगी जिस पर आपने आर्टिकल लिखा है तो गूगल आपकी ही वेबसाइट को ही रेंक करेगा!
दोस्तों अब आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि आखिर इस कीवर्ड केसे मिलेंगे!
दोस्तों इसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च के कुछ टूल का प्रयोग करना होगा! दोस्तों कीवर्ड रिसर्च करने के लिए बहुत सारे टूल हे कुछ Paid Tool भी हे ओर कूच कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप Paid Tool या Free Keyword Research Tool की हेल्प ले सकते हों! जिससे कि आपको काफी सारे – Low Competition कीवर्ड मिल जायेंगे!

अच्छी रैंकिंग के लिए उन्हीं कीवर्ड पर काम करें जिन पर कंपटीशन कम हों ! आपको स्टार्टिंग में
Long Tail कीवर्ड पर ही काम करना है! जैसे कि! क्रेडिट कार्ड ये 1 शॉर्ट कीवर्ड हे l क्रेडिट कार्ड का कैसे इस्तेमाल करें! यह एकLong Tail कीवर्ड हे! आपको ऐसे ही कीवर्ड पर काम करना है!
4 – Quality कंटेंट लिखें
ब्लॉगिंग सक्सेस होने के लिए कंटेंट एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है! आप बिना क्वालिटी कंटेंट के ब्लॉगिंग फील्ड में सक्सेस नहीं पा सकते! इसलिए दोस्तों आपको अपने ब्लॉग को ग्रो करने के लिए Quality कंटेंट लिखना है! अब बात करते हैं क्वालिटी कंटेंट लिखे कैसे!
दोस्तों अपने कंटेंट को Quality कंटेंट बनाने के लिए आपको यूजर फ्रेंडली कंटेंट लिखना होगा! यानी दूसरे टॉपिक पर आप कंटेंट लिख रहे हो उस टॉपिक से रिलेटेड अच्छे से रिसर्च कर ले! ताकि आप अपने यूजर्स को सभी जरूरी इंफॉर्मेशन दे पाए जिसकी वजह से यूजर्स आपकी वेबसाइट पर आया है!
और अपने कंटेंट को क्वॉलिटी बनाने के लिए आपको अपने आर्टिकल में सही जानकारी ही देनी ही! कई लोग गलत तरीके से यूजर्स को बेवकूफ बनाकर अपनी वेबसाइट पर ट्राफिक ले आते हैं लेकिन दोस्तों कुछ ही टाइम में उनकी वेबसाइट डाउन हो जाती है! इसलिए दोस्तों आपको हमेशा वही जानकारी देनी है जो कि आपने हेडिंग बनाई है! यूजर्स को बेवकूफ नहीं बनाना है! यदि आप सही जानकारी देंगे तो यूजर्स आपकी वेबसाइट पर रुकेगा और आपका कांटेक्ट गूगल की नजरों में ऑटोमेटिक क्वालिटी कंटेंट बन जाएगा!
5 – यूनिक ब्लॉग पोस्ट लिखें
दोस्तों यदि आप अपने ब्लॉग को गूगल में जल्दी इंटेक्स करना चाहते हो तो आपको यूनिक कंटेंट लिखना होगा! दोस्तों आपको बता की कुछ लोग ब्लॉग तो बना लेते हैं! लेकिन जब बात कंटेंट लिखने की आती है तो वह किसी दूसरी वेबसाइट कंटेंट उठाकर अपनी वेबसाइट पर डाल देते! दोस्तों ऐसी हरकत गूगल आसानी से पकड़ देता है! दोस्ती यदि आप कॉपीराइट कंटेंट लिखते हो तो गूगल आपकी वेबसाइट को इंडेक्स ही नहीं होने देता! इसलिए दोस्तों यदि आप blogging मैं सक्सेस होना चाहते हो तो आपको यूनिक ब्लॉग पोस्ट लिखना होगा!
6 – ब्लॉग का On Page SEO करें
बता दे की On Page SEO आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में बहुत बड़ा रोल निभाता है! दोस्तों जब भी आप एक नई ब्लॉग पोस्ट लिखते हो तो आपको उसका ऑन पेज एस यू करना होता है! जिससे कि गूगल के क्लोरल को पता चले कि आपने किस टॉपिक पर कंटेंट लिखा है!
आप किसी भी तरह से ऑन पजे SEO कर सकते हैं! यह पूरी तरीके से आपके हाथ में होता है आप किस तरह से ब्लॉग पोस्ट का On Page SEO करते हे!
अपने ब्लॉग पोस्ट का On Page SEO कैसे करें!
- ब्लॉग पोस्ट में मेटा डिस्क्रिप्शन और पोस्ट का टाइटल अच्छे से लिखे!
- हेडिंग टैग का इस्तेमाल करे
- URL को हमेशा SEO फ्रेंडली बनाने की कोशिश करें!
- पोस्ट मे आपने जो इमेज ली है ! उसका अच्छे से SEO करे!
- ब्लॉग पोस्ट में जितना हो सके नेचुरल तरीके से कीवर्ड प्लेसमेंट करें!
- ब्लॉग पोस्ट में,Internal Linking ओर
- External linking करें!
7 – High Quality Backlink बनायें
दोस्तों अगर देखे तो Backlink 1 तरीके से आपकी वेबसाइट को ग्रो करने में बड़ी भूमिका निभाती है! ऐसे में दोस्तों आपकी वेबसाइट थोड़ी पुरानी हो जाए तो आप अपने ब्लॉग के लिए Quality Backlink बनाकर दूसरी वेबसाइट से सपोर्ट ले सकते हो और अपने ब्लॉग को गूगल के पहले पेज पर आसानी से ला सकते हो!
दोस्तों आपका अपने ब्लॉग को रैंक कराने के लिए! High अथॉरिटी वाली वेबसाइट Do-follow Backlink लेना होता है! बता दें कि आप किसी बड़ी वेबसाइट से Do-follow Backlink ले लेते हो तो! गूगल की नजर में आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ जाती है! गूगल को ऐसा लगता है कि आपकी वेबसाइट की लिंक किसी बड़ी वेबसाइट ने दी है! तो हो ना हो अपने कंटेंट में दम है! और फिर गूगल धीरे-धीरे आपकी वेबसाइट को पहले पेज पर रैंक करने लगता है!
8 – ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर करें
यदि आप ब्लॉगिन मे न्यू हो तो आप को seo तो आता नही होगी लेकिन आपको अपने ब्लॉग को ग्रो करने के लिए ट्राफिक तो चाहिए! तो आप seo करके ऑर्गेनिक ट्रैफिक तो ला नही सकते ! दोस्तों आपको ट्राफिक लाने के लिए शुरुआती दिनों में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना है!
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आप अपने ब्लॉग के लिए लाखों में ट्रैफिक ला सकते हो! बस दोस्तों आपको अपने ब्लॉग को अच्छे से प्रमोट करना है! इसके लिए आपको अपने सोशल मीडिया जैसे ,फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप, यूट्यूब, इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बना लेना है! और अपने ब्लॉग को धीरे-धीरे प्रमोट करना चालू करना है! जैसे ही आप के फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे वैसे ही आपका ब्लॉक भी धीरे-धीरे ग्रो होने लगेगा! और जब गूगल को यह संकेत मिलेगा कि आपकी वेबसाइट पर लोग आ रहे हैं तो वह भी आपको गूगल के पहले पेज पर रैंकिंग दे देगा!
9. वेबसाइट की स्पीड फ़ास्ट करें
दोस्तों आपको अपनी वेबसाइट की स्पीड फास्ट करनी है! ताकि जब भी कोई वीडियो आपकी वेबसाइट ओपन करें तो कुछ ही सेकंड में वेबसाइट ओपन हो जाए! यदि आप की वेबसाइट की स्पीड सही नहीं है तो आपकी वेबसाइट लोड होने में काफी टाइम लगाएगी और जो यूजर्स होगा वह वेबसाइट ओपन होने से पहले ही भाग जाएगा! वेबसाइट की स्पीड भी काफी महत्वपूर्ण है!

वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने के लिए बेस्ट होस्टिंग लेनी होगी! दोस्तों 2023 की बात करें तो होस्टिंगर एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है जहां से आप वेब होस्टिंग परचेज कर सकते हो! और अपनी वेबसाइट की स्पीड बढ़ा सकते हो!
ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से पहले क्या करना चाहिए?
दोस्तों जब भी आप एक ब्लॉग पोस्ट लिख लेते हो! तो आपको ब्लॉग पब्लिश करने से पहले एक बार फिर से ब्लॉग पोस्ट को चेक करना चाहिए! कि आपने अपनी पोस्ट में इमेज का इस्तेमाल किया है या नहीं! कहीं आपका आर्टिकल किसी से कॉपी तो नहीं है! आपने ब्लॉग पोस्ट में टैग वगैरह का इस्तेमाल किया है या नहीं! यह सभी आपको ब्लॉग पब्लिश करने से पहले एक बार चेक कर लेना है!
फ्री में ब्लॉगिंग कैसे सीखें?
दोस्तों 2023 में यदि किसी को ब्लॉगिंग सीखना है ! तो सबसे पहले blogger.com जोकि बिल्कुल फ्री है उस पर जाकर अपना श्री ब्लॉक बनाकर सीख सकता है! क्योंकि दोस्तों स्टार्टिंग में किसी के पास पैसे नहीं रहते! इसीलिए blogger.com बिग्नर के लिए ब्लॉगिंग सीखने का एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है!
और यदि दोस्तों blogger.com पर बनाया गया ब्लॉग कुछ समय के बाद सक्सेस हो जाता है तो आप उसे वर्डप्रेस पर भी शिफ्ट कर सकते हो और अपनी कमाई भी 2 गुना बढ़ा सकते ह!
निष्कर्ष
हमने आपको इस लेख में बताया कि आप कैसे अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करवाकर ट्राफिक ला सकते हो! दोस्तों हमने इस लेख में कुछ ऐसे तरीके बताएं हैं जिसे आप यदि ध्यान से समझकर अपने ब्लॉग पर अप्लाई करते हो तो आपका ब्लॉक गूगल पर रैंक करेगा ही करेगा! आप हमारे इस लेख को पढ़कर अपने वेबसाइट को ग्रो कर सकते हो! दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा!